मोबाइल की आयी हैं यहाँ क्रांति,
एक पल की भी न रह गयी शांति.
टी- टी- टी वो डिब्बा बजता जाता,
कॉल नहीं तो एस.एम्.एस. ही आता.
कॉलेज में एक नया फैशन हैं आया,
मोबाइल भी बन गया टेंशन भाया.
कंजूसों के लिए मिस्ड - कॉल बनाया,
संगीत की दुनिया को भी इसमें बसाया.
कंप्यूटर की भी न होगी जरुरत,
कैमरे की न कोई देखेगा सूरत.
यदि बीलिंग न हो अपने बस में,
फिर प्रीपेड भी हो तुम कर सकते.
इयर फोने लगाकर एकांत में बकते,
कभी लोग इन्हे पागल भी समझते.
दूरियों को यह झट में कम करते,
गेम्स खेलते न लोग इसमें थकते.
कालर टयून व् रींग टोन का जमाना आया,
चारों तरफ हैं सिर्फ मोबाइल छाया.
Very nice
ReplyDeletekind of like advertising for mobile but nice fun