आ तुझे गीत नया सुना दूं,
चुपके-से तेरे कानों में गुनगुना दूं.
इस रिम - झिम से मौसम में,
आ पास तुझे गले लगा लू.
अरमान भरे है जो दिल में मेरे ,
आ तुझे उनका एहसास करा दू.
बहती हवा में, नयी सुबह में,
आ तुझे प्रेम के इन्द्रधनुष दिखा दू.
इन शब्दों से क्या जाहिर करू,
आ तुझे अपनी धड़कने सुना दू.
नाम जो है मेरे दिल में लिखा,
आ सीना चीर कर तुझे दिखा दू.
मिलना है अगर मेरी जिंदगी से,
आ तुझे मैं आइना दिखा दू.
चुपके-से तेरे कानों में गुनगुना दूं.
इस रिम - झिम से मौसम में,
आ पास तुझे गले लगा लू.
अरमान भरे है जो दिल में मेरे ,
आ तुझे उनका एहसास करा दू.
बहती हवा में, नयी सुबह में,
आ तुझे प्रेम के इन्द्रधनुष दिखा दू.
इन शब्दों से क्या जाहिर करू,
आ तुझे अपनी धड़कने सुना दू.
नाम जो है मेरे दिल में लिखा,
आ सीना चीर कर तुझे दिखा दू.
मिलना है अगर मेरी जिंदगी से,
आ तुझे मैं आइना दिखा दू.