उम्मीद क्या होती हैं?
और क्यों होती हैं?
यह सवाल मेरे मन में शायद कभी न जागते अगर मैंने उमीदों को टूटते और पूरी होते हुए न देखा होता. हर व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य होता हैं और उस लक्ष्य को पानी की सकारात्मक उम्मीद भी साथ जुडी होती हैं और होनी भी चाहिए.क्योंकि कहा जाता है कि बगैर सपनों के उन्नति कभी नहीं मिलती उसी तरह बिना उम्मीदों के आगे बढ़ने की प्रबल इच्छा और साहस नहीं जुटता. जिस तरह हर सिक्के के दो पहलु होते हैं उसी तरह उम्मीद के भी सकरात्मक और नकरात्मक परिणाम है. उम्मीद होती हैं इसलिए इंसान मंजिल को पाने के लिए मेहनत करता हैं, गुरु विद्यार्थी को हर कठिन सवाल को हल करने का तरीका बताता हैं, पिता अपनी सारी जमा पूंजी बिना सोचे बच्चों पर लगा देते हैं, एक प्रेमिका अपना सर्वश्व अपने प्रेमी पर न्योछावर करती हैं, एक भक्त इश्वर के दर्शनों के लिए घंटों पंक्ति में खड़ा रहता हैं, मृत्यु की शय्या पर बैठा रोगी डॉक्टर को अपने जीवन की कमान सौंपता हैं. शायद उम्मीद थी इसलिए तो आज भारत २८ वर्ष बाद विश्व कप पर अपनी विजय दर्ज करवा पाया हैं.देखा जाये तो जीवन के हर पह्लूं में उम्मीद का होना बहुत जरुरी हैं. लेकिन कभी -कभी यही उमीदें किसी का जीवन ध्वस्त कर देती हैं, जीने की इच्छाओं का गला घोट देती हैं. और यह तब होता हैं जब हम अपने आप से अधिक दूसरों से बड़ी उम्मीदें कर बैठते हैं. उस वक़्त अगर हमारी उम्मीदों पर, हमारे विश्वास पर सामनेवाला खरा नहीं उतर पाता तो रिश्तों व् संबंधों में कडवापन आ जाता हैं. जब वही विद्यार्थी परीक्षा में असफल हो जाता हैं, जब प्रेमी प्रेमिका के साथ विश्वासघात करता हैं, जब इश्वर भक्त की मनोकामनाए पूरी नहीं कर पातें तब एक दुसरे के लिए रोष और सबकुछ बिखरा-सा महसूस करते हैं. जहाँ उम्मीदें जीने का सहारा बनती हैं, वही कभी-कभी उसी जिंदगी को बीच राह में छोड़ जाने का कारण भी. इसकी मुख्यं वजह हैं कि हम अपनों से अव्छेद के बाहर उम्मीद कर बैठते हैं. हमे खुद से ज्यादा किसी पर विश्वास नहीं करना चहिये. या तो हम दूसरों से उम्मीदें करना छोड़ दे या फिर उन उम्मीदों के टूटने पर खुद को टूटने से संभाल सके. मेरे ख्याल से हमें खुद से समझौता कर लेना चाहिए व् उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए और साथ ही पूरा करवाने के लिए और भी मेहनत करनी चहिये. क्योंकि, इन्हें अपने जीवन से निकलना कठिन ही नहीं नामुमकिन-सा हैं.
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणिया बेहद महत्त्वपूर्ण है.
आपकी बेबाक प्रातक्रिया के लिए धन्यवाद!