Monday, August 8, 2011

सपनों का राजकुमार


 लम्बा कदसुडौल काठीस्वस्थ शरीरसाफ़ रंगआदि शारीरिक गुणों की चाह तो हर किसी स्त्री को अपने जीवनसाथी के लिए होती हैपर इस पर भी उस अबला नारी के भाग्य पर सब निर्भर होता है कि उसके स्वप्न का राजकुमार उसके वास्तविक जीवन में मिलेगा भी या नहींसब कहते है मैं भावनाहीन हूंमुझे प्रेम  होगा और ना ही मैं कभी किसी को दिलोजा से चाह पाऊँगीपर भीतर की वृंदा ऐसी है ही नहींमेरे भी सपने हैमैंने भी अपने अंतरमन में अपने राजकुमार की छवि बना रखी हैउस छवि में  केवल शारीरिक रूप, रंग का धुन्दला चित्रण हैबल्कि उसके साथ ही मैंने कुछ विशेष गुणों को महत्ता दी हैहाँइस बात को धुतलाना सरासर नाइंसाफी होगी कि मुझे लड़कों कि आकर्षक मांस्पेशियोंवाली शारीरिक रचना हमेशा से ही लुभावनी लगी हैपर उनसे कहीं ज्यादा उसके व्यवहार और कुछ भीतरी गुणों को मैंने विशेष स्थान दिया हैअगर सुन्दरता के मामले में वह एक नंबर पीछे भी हो तो कोई फरक नहीं होगा पर उसके प्रेम और निष्ठा में थोड़ी भी कंजूसी हो तो वह व्यक्ति मेरी समझ से तो परे हैवह आकर्षक होने के साथ ही साथ विद्वानस्वाभिमानीसमझदारपरिवार प्रेमीरोमानी और सामाजिक प्राणी हो
 लड़कियों की पसंद ना पसंद कि सूची कभी ख़त्म नहीं होतीतो स्वभाविक है एक स्त्री होने के नाते मेरे स्वभाव में इस गुण को आप पाएंगेसामाजिक कार्यों से जुड़े होने के कारण मैं हर पल समाज के विभिन्न लोगों के भिन्न-भिन्न रहन-सहन से रु- रु होती रहती थी.  मेरे सपनेमेरी चाह अपने स्वप्न राजकुमार को लेकर कौमप्रमाइस करने लगे थेसमाज के विभिन्न पहलुओं से सामना होने पर मेरे सपनो के सुनहरे संसार का गुब्बारें फूटते गए और अंत में मैंने हार मानकर वास्तविकता में प्रवेश कियाअपने मन को मना लिया कि वास्तविक संसार में काल्पनिक जग का वो राजकुमार सफ़ेद घोड़ी पर बैठकर सिर्फ और सिर्फ तुम्हरी चाह में दौड़ा नहीं आएगामेरे मन में घर बना चुके इस नीरस विचार में अब  रंग भर पाना मेरे बस में  थाजीवन में स्वार्थ और स्वहित का महत्त्व मैं अच्छी तरह जान चुकी थी.
लेकिन अपने सपनो के टूटने के दुःख में मैं यह तो भूल ही गयी थी कि ईश्वर ने सारे चेहरे एक जैसे नहीं रंगेअब भी कुछ के मुख पर वह अलग चमकवह आकर्षणवह चेतना है जो दूसरों को आकर्षित कर लेऐसे ही एक अदभुत आत्मा का सानिध्य मुझे मिलाउस व्यक्ति से मिलने के बाद मन में एक विश्वास जागा कि यहां अब भी स्वहित में 'स्वके स्थान पर 'परजोड़नेवाली आत्माएं जीवंत हैचेहरे में रंग रूप में कोई अलग  था और ना ही सबसे खुबसूरतउसकी बोली-भाषा में भी कोई विशेष अंतर  थाएक साधारण पुरुष की तरह उसकी भी दो आँखेंकाननाक थेबस अगर कोई अंतर था तो वह उसके चरित्रसोचप्रेम करने की इच्छा और अभिलाषा का थाउसका वह निस्वार्थ प्रेमदिल को छु लेनेवाले शब्दसौम्य व्यवहार भीड़ में भी उसकी एक अलग पहचान बनाता थामानो उसका सांवला रंग उसकी सच्ची भावनाओं का श्वेत सबूत थादोस्ती की गहरायी को तो जैसे उससे बेहतर कोई भाप ही  पाया होसच्चे प्रेम को तो उस पवित्र आत्मा ने कहानियों से परे इस कलयुग में नया अर्थ दिया थाअपनी प्रेमिका की एक मुस्कान के लिए घंटों मेहनत करना एक बूंद पानी उसकी आँखों से  टपकने पाए उसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करनेवाले हीरो के अस्तित्व को तो मैंने केवल कहानियों में ही सुना थाइस अनोखे प्रेमी की मुलाकात ने मुझे उन कहानियों के हीरों का वास्तविक  चित्रण करने में बेहद सहायता कीभले ही वह अपने जीवन मेंअपने रोजमर्रा के कामों में सर्वश्रेष्ठ या सफल नहीं रहा होपर फिर भी उसका अनोखा व्यक्तिमत्व उसे बाकियों से ख़ास बनाताअपने दोस्तों के दर्द और भावनाओं के संग उनकी कमियों को भी समझना और हर परिस्थिति में उनकी सहयता करने को वह बोझ नहीं बल्किअपना फ़र्ज़ समझता था. अपनी प्रेमिका के सौहादर्य के लिए उसने अपने सबसे जिद्दी और बुरी आदत को दो पल में छोड़ दिया.
इस कलयुग में जहा लड़के-लड़कियां हर पल प्रेमी-प्रेमिकाएं कपड़ों की तरह बदती हैवहीं अपनी प्रेमिका को अपने जीवन में उच्च और सम्मानीय स्थान देकर उसके अस्तित्व की रक्षा करताऐसा कहा जाता हैकि मुश्किल के दौर में इंसान को अपने सच्चे साथी का पता लगता हैगौरतलब हैकि वह हमेशा ख़ुशी से ज्यादा मुश्किल के समय अपनी सारी परेशानियों को भुलाकर अपने जीवनसंगिनी का साथ देने के लिए अग्रसर रहताफिर चाहे बात हो घंटों अपनी प्रेमिका का शांतिपूर्वक इंतजार करने कि या उसके इंतजार करने पर उसे मनाने कि वह दोनों में ही हमेशा सफल प्रेमी साबित हुआआश्चर्य हैकि अपनी प्रेमिका या दोस्तों को सम्मान देते वक्त कभी उसने अपने स्वाभिमान पर आंच भी आने दी होबड़े ही आत्मसम्मान व् निष्ठा के साथ उसने अपने निश्वार्थ प्रेम से अपने प्रियजनों को लाभान्वित कियाप्रेमिका की प्रत्येक गलती को क्षम्य और नगण्य माना वहीं स्वयं द्वारा उसके समक्ष उठी प्रत्येक ऊँची और रोषपूर्ण स्वर को उसने अपराध समझा. अपनी प्रेमिका से किसी भी तरीके की उम्मीदों को कोसो दूर रखता. अपने प्रेम के प्रति उसकी दीवानगी इस कदर थी कि उसके प्रेमिका की एक ख़ुशी उसके जीवन का लक्ष्य बन जाता. लेकिन मानव मन की चंचलता-चपलता ने उसे पूरी तरह से अपने आवेग से मुक्त नहीं किया था. आम आदमी की तरह कभी-कभी उसपर कुछ पलों के लिए स्वार्थ भी हावी हो जाता. यह गलत भी था किसी का सीमा से अधिक अच्छा होना भी नुकसानदेह होता है. थोडा स्वार्थ हो तो किसी को अपना बनाने की चाह भी होगी.
प्रेरणा बनता वह अपनी प्रेमिका के लिए. विश्वास के डगमगाते हर पल में उसने अपने प्यार के सहारे अपनी प्रेमिका में एक नए साहस को भरता. अपनी प्रेमिका को उन्मुक्तरूप से गगन में उड़ने के लिए उसके पीछे पर सजाता.उसकी हर ख़ुशी को अपनी सफलता समझता. खुद के जेब में भले ही अठन्नी बचे पर प्रेमिका के जरुरत पर उसे एक-एक जमा पूंजी जुटाकर देने पर कभी दूसरी दफा सोचताऐसे मनुष्य से मुलाकात ने मेरे भीतर दबी हुई पुराणी छवि को फिर से सामने ला खड़ा कर दिया. मैं अपने सपनो के, अपनी कल्पनाओं के राजकुमार को अपने सामने देख रही थी, पर कहा ऐसे भाग्य हमारे वह था तो मेरे सपनों के राजकुमार-सा हुबहू लेकिन उसके दिल पर और कोई राज़ कर रहा था. खैर , अब मन फिर से उमंगों और आशाओं से भरा हुआ है. हाँ, लेकिन अब फर्क इतना है कि अब उम्मीदों में नए दौर कि सोच, व्यवहारिकता ने अपने अलग से रंग भर दिए है. शायद इस तरह सपने देखना व् उम्मीदें रखना भी जरुरी है. फिर चाहे वह पुरे हो या हो. ज़िन्दगी का असली मज़ा सबकुछ पाने में ही नहीं है, कुछ खोने का भी अपना एक अलग ही अनुभव है.

                            

3 comments:

आपकी टिप्पणिया बेहद महत्त्वपूर्ण है.
आपकी बेबाक प्रातक्रिया के लिए धन्यवाद!